Bihar Fraternity

Padma Shri Usha Kiran Khan

Author

Padma Shri Usha Kiran Khan

बिहार वासी! हमें अपने राज्य पर गर्व करना सीखना होगा. अपने राज्य पर गर्व करने का यह अर्थ नहीं है कि हमें देश से प्यार नहीं. बिहारमें वे सारे गुण दोष हैं जो भारत को प्रति विम्बित करते हैं. हमारा राज्य एक परिश्रमी, सादगी भरा भावुक राज्य है. बाढ इत्यादि कीसमस्या तथा नेताओं की ढुलमुल नीति के कारण यह राज्य अपने परिश्रम का बड़ा भाग अन्य राज्यों में तथा विश्व के तमाम सारे देशों कोबनाने में लगा दिया है. सबसे अधिक समरस समाज बिहार का ही है. आइये गर्व से कहें हम ‘बिहारी’ हैं.

Scroll to Top